Monday 24 October 2011

Nagpur Bardi road diwali dhanteras 2011



नागपुर.
धनतेरस के लिए उपराजधानी के बाजार तैयार हैं. हर तरफ ऑफरों व छूटों की भरमार है. फिर भी बाजार में गत वर्ष की तुलना इस वर्ष खरीदारी के लिए लोगों का अपेक्षित रूझान नहीं बन पा रहा है. खासकर धनतेरस पर कीमती धातुओं की खरीदी का विशेष महत्व रहता है. ऐसे में देखना है कि पीली धातु की चमक के आगे महंगाई फीकी पड.ती है या नहीं? दिवाली की वजह से रविवार को भी इतवारी सर्राफा बाजार सहित शहर के अधिकांश आभूषण केंद्र शुरू रहे. लोगों ने अग्रिम रकम देकर मनमाफिक गहनों की बुकिंग करा ली. जबकि डिलीवरी धनतेरस के दिन लेंगे.
गत वर्ष की तुलना सोने की कीमत प्रति दस ग्राम सात हजार रु. तक बढ.कर 27 हजार रु. के आंकडे. को पार कर गई है. इस वजह से लोगों का बजट कम है, लेकिन परंपरा के मुताबिक हर कोई सोना-चांदी खरीदना चाहता है.

1 comment:

  1. very huge rush in nagpur...thanks for posting.

    ReplyDelete